सर्वहितकारी विद्या मंदिर सुजानपुर में आज ¨प्रसिपल राज कुमारी कौल में संतुलित आहार के महत्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ¨प्रसिपल राज कुमारी कौल ने बच्चों को संतुलित आहार के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होने बताया कि हमारे शरीर के स्वास्थ के लिए यह जरूरी है कि हम अपने भोजन में ऐसी चीजों को शामिल करें जिनमें जरूरी मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, आयरन, कैल्शियम, वसा व कार्बोहाइड्रेट्स हों इसके लिए अपने भोजन में दूध व दूध से बनी चीजें, फल, दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें। इस मौके पर बच्चो ने संतुलित भोजन पर बनाए अपने चार्ट व मॉडल भी प्रदर्शित किए।
इस मौके पर वाइस ¨प्रसिपल मीनू, अनीता, आरती, अभिलाषा, ज्योति कुमारी, लता कुमारी, मीना कुमारी, अनुराधा आदि उपस्थित थे।