बच्चों को खिलाई पेट के कीड़े मारने की दवा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई गई डीवर्मिग मुहिम के दूसरे चरण में एसएमएसडी राजपूत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में ¨प्र. हरदेव ¨सह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चों को डीवर्मिग की दवा एलवेंडाजोल वितरित की गई। इस मौके पर ¨प्र. हरदेव ¨सह ने बच्चों को बताया कि बच्चों के पेट में कीड़े होने से बच्चों को शारीरिक विकास प्रभावित होता है। उसमें खून की कमी हो जाती है, वहीं बच्चा थकान का अनुभव करता है। इस कारण भूख कम लगती है। कभी कभी पेट में दर्द भी होती है।

उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए खाना खाने से पहले व शौच जाने के बाद अपने हाथ साबुन से जरूर धोएं। अपने नाखूनों को समय समय पर काटे। वहीं जिस बच्चे के पेट में कीड़े हो उसे एलवेंडाजोल

की दवा दें। इस मौके पर शशि सलारिया, रजनी सलारिया, रिया, शशि पाल, अमरजीत आदि उपस्थित थे।

1 thought on “बच्चों को खिलाई पेट के कीड़े मारने की दवा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *