बंद पड़ी सीसीएम अगले सप्ताह होगी शुरू

शहर के बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के लिए अब लंबी-लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। कारण, ढांगू रोड स्थित बिजली कार्यालय में बंद पड़ी सीसीएम (कैश कलेक्शन मशीन) दोबारा शुरू होने जा रही है।

पावरकॉम हायर अथॉरिटी ने टीएसआइ प्राइवेट कंपनी के साथ एग्रीमेंट कर लिया है। अगले सप्ताह से मशीन पर दोबारा बिल शुरू होना हो जाएंगे। सीसीएम शुरू होने के बाद शहर के 55 हजार उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इस बात की पुष्टि पावरकॉम सब अर्बन डिवीजन के एक्सईन जसविन्द्र पाल ने की।

25 दिसंबर 2006 तत्कालीन बिजली बोर्ड (अब पावरकॉम) के चेयरमैन व पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने शहरवासियों को बिल जमा करवाने में पेश आती समस्याओं को देखते हुए ढांगू रोड स्थित कार्यालय में सीसीएम लगवाई थी। तीन-चार साल तो सुविधा बराबर चलती रही परंतु इसके बाद पिछले दो-तीन वर्षो से लोगों को इस सुविधा का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा। कारण, एक तो पिछले एक वर्ष से मशीन खराब हुई पड़ी है।

दूसरा इससे पूर्व भी मशीन बीच-बीच में खराब रहने लगी थी जो उपभोक्ताओं के लिए सुविधा कम दुविधा ज्यादा साबित हुई। अब, चूंकि पावरकॉम ने बिल जमा करने वाली प्राइवेट कंपनी से एग्रीमेट कर लिया है जिसके बाद शहरवासियों को दोबारा सुविधा का लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *