पठानकोट | फोर्समोटर्स द्वारा टांडा रोड होशियारपुर स्थित डीलर रसतेज ऑटोमोबाइल के एमडी ठाकुर वरिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में होटल लि-किंगस्टन में कार्यक्रम करवाया गया। इसमें राजपूत वेल्फेयर बोर्ड पंजाब के चेयरमैन कैप्टन आरएस पठानिया, ठाकुर प्रवीण सिंह, फोर्स मोटर्स कंपनी के रीजनल मैनेजर अजय बंसल विशेषातिथि के तौर पर कंपनी के नार्थ जोन सर्विस हैड बीरू पटेल, युवा कांग्रेसी नेता कार्तिक वडैहरा मौजूद रहे। अतिथियों की ओर से फोर्स मोटर्स कंपनी की नई नवीनतम ट्रैवलर सुपर को लांच किया। रीजनल मैनेजर अजय बंसल ने बताया ट्रैवलर सुपर नई बीएस 4 अनुरुप 2.6 लीटर एफएम टेक कामन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन 90एचपी और 250 एनएम टोक 12 बेहतर ईंधन दक्षता की पेशकेश के विकास के द्वारा संचालित है। एमडी ठाकुर वरिन्द्र सिंह ने कहा कि ग्राहकों की मांग पर रसतेज ऑटोमोबाइल जल्द ही पठानकोट-जम्मू नैशनल हाईवे पर जल्द अपनी नई शाखा खोलने जा रहा है।
समारोह में रसतेज ऑटोमोबाइल की ओर से बिट्टू टूर एंड ट्रैवल के मालिक सतीश कुमार सामिन्द्र जीत कौर को गाड़ी की पहली चाबी भी भेंट की गई।
SOURCE: goo.gl/J5K41i