फेसबुक का नया फीचर; अब आपका डेटा रहेगा सेफ,

फेसबुक का नया फीचर; अब आपका डेटा रहेगा सेफ, अकाउंट नहीं होगा हैक!

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। हैकर्स से सोशल अकाउंट को बचाने के लिए फेसबुक ने एक नया लॉगिन विकल्प पेश किया है जिसका नाम ‘सिक्योरिटी की’है। इस की सिक्योरिटी विकल्प में किसी नए ब्राउजर से लॉगिन करने से पहले यूजर्स को एक खास सुरक्षा कोड डालना होगा जिससे आपका आपके अकाउंट पर पूरा कंट्रोल होगा। इस सुविधा के बाद ना तो आपका अकाउंट हैक होने का खतरा रहेगा और आपके डेटा को भी कोई नहीं चुरा सकेगा।

नए सुरक्षा फीचर चाहने वाले लोगों को ‘फिजिकल की’ के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर आप इस डिवाइस को यूबिको जैसी साइट से खरीद सकते हैं। इसके आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल होते ही आपके फेसबुक अकाउंट को हैक करना कठिन हो जाएगा। इन ‘यूएसबी की’ को अभी केवल गूगल क्रोम और ऑपेरा ब्राउसर पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह फीचर केवल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ही है। इसे यूज करने के लिए आपको गूगल क्रोम और गूगल ऑथेन्टीकेटर का लेटेस्ट वर्जन रखना होगा उसके बाद सिक्यूरिटी सेटिंग में जाकर फिजिकल यूएसबी कीज के नंबर ऐड करने होंगे। गौर हो कि दुनियाभर फेसबुक के करीब 180 करोड़ फेसबुक अकाउंट हैं जिनमें से रोजाना फेसबुक के करीब 60 लाख यूजर्स के अकाउंट हैक होते हैं।
SOURCE: goo.gl/xi89JW


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *