फेयरवेल पार्टी में रंगारंग कार्यक्रम से मोहा मन

शहर के शिव नगर कॉलेज रोड स्थित यूनिक होली हार्ट स्कूल में सोमवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।

¨प्रसिपल अनीता महाजन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जूनियर ने सीनियर्स को विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की और से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में दीपक कुमार को मिस्टर यूनिक तथा जीया को मिस यूनिक, नवप्रीत को मिस्टर हैंडसम, रिदिमा को मिस चार¨मग तथा रतनीश को मिस्टर इनोसेंट के टाइटल से नवाजा गया।

¨प्रसिपल अनीता महाजन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में और तरक्की करने की कामना की। इस मौके पर सुखदेव ¨सह, सुनीता, सपना, कुसुम, जसबीर कौर व रेनु आदि मौजूद थे।

1 thought on “फेयरवेल पार्टी में रंगारंग कार्यक्रम से मोहा मन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *