फाइनांस कंपनी के साथ हजारों की ठगी करने वाले भगोड़े आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतपाल निवासी जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।
पीओ स्टाफ के इंचार्ज एएसआइ सु¨रद्र मोहन ने बताया कि सतपाल ने एल एंड ई फाइनांस कंपनी में लोन एजेंट के रूप में काम करता था और लोगों को कंपनी से लोन दिलवाता था। उन्होनें बताया कि सतपाल लोनधारकों से कंपनी के लोन की किश्त एकत्र करता था, लेकिन पिछले लंबे समय से वह लोगों से किश्त के रूप में लिए गए हजारों रुपये कंपनी में जमा नहीं करवा रहा था।
जिस पर कंपनी ने थाना डिवीजन नंबर 1 में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेश न होने पर सतपाल को कोर्ट द्वारा भगोड़ा करार दिया गया था जिसके बाद शुक्रवार को पीओ स्टाफ ने आरोपी को डलहौजी रोड से गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
gud work by punjab police