सुजानपुर के ज्वाइंट फ्रंट कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान राम दास शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गठबंधन सरकार द्वारा पेंशनरों व कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करने पर रोष व्यक्त किया गया।
इस मौके पर जिला कन्वीनर मास्टर राम दास शर्मा और सीनियर कन्वीनर नरेश कुमार ने कहा कि पहले गठबंधन सरकार मांगों की अनदेखी करती रही है और अब चुनाव के मद्देनजर पेंशनरों व कर्मचारियों को ललचाने के लिए उक्त मांगों को देने का भरोसा दे रही है, जोकि कर्मचारियों व पेंशनरों के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि उन्हें पेंशनरों की मांगों को पहले मान लेना चाहिए था। अब इसका खामियाजा विस चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर बलवंत राम, रत्न चंद, रमेश शर्मा, प्रि. बलवीर सलारिया, राम दास शर्मा, विजय कुमार आदि मौजूद थे।