सर्वहितकारी विद्या मंदिर सुजानपुर में ¨प्रसिपल राज कुमारी कौल की अध्यक्षता में पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फूलों के दस पौधे लगाए गए। ¨प्रसिपल राज कुमारी कौल ने बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण में पौधों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होने कहा कि पृथ्वी के वातावरण को बचाने का केवल एक ही उपाय हैं, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना। उन्होने कहा कि पौधे वातावरण को शुद्ध करने के साथा-साथ हमें फल, फूल व लकड़ी भी देते हैं। वहीं कई पौधों का प्रयोग विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है।
इस मौके पर सभी बच्चों ने अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का प्रण लिया। इस अवसर पर मीनू, अभिलाषा, आरती कोहली, अनिता, अनुराधा, ललिता, वीना, ज्योति, दीक्षा, महक, जन्नत, शाइना, जाहनवी आदि उपस्थित थे।