दि ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट की ओर से प्रधान बीडी शर्मा की अध्यक्षता में लमीनी स्थित सरकारी स्कूल में 25वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक अमित विज मुख्य अतिथि व जिला साइंस सुपरवाइजर स्वतंत्र कुमार व स. हरजीत ¨सह वालिया विशेष रूप से उपस्थित हुए।
मुख्य मेहमान ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें यह जानकर अति प्रसन्नता हुई है कि एसोसिएशन के अनथक प्रयास से स्कूल के पूर्व छात्र, समाज में खुद का विशिष्ठ स्थान बनाने के साथ-साथ मौजूदा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सहायता करने को सदैव तत्पर रहते हैं। मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई के दिनों में अन्य गैर जरूरी समाजिक व पारिवारिक गतिविधियों को न•ार अंदाज करके केवल अपनी पढ़ाई पर ही फोकस रखें।
समारोह दौरान स्कूल के पूर्व छात्रों, सरताज पन्नू लेक्चरार जियोग्राफी, डॉ. सतीश शर्मा एसएमओ. घरोटा, अभय ¨सह कमांडेंट बीएसएफ.’रिटा’, देस राज पूर्व पार्षद, रमेश शर्मा बैंक प्रबंधक ‘रिटा’, कुलदीप शर्मा उद्योगपति, ठा. कर्ण ¨सह कृषक, संजीव कुमार डीईटी. बीएसएनएल., को ‘नवरत्न’ आवार्ड से सम्मानित किया गया तथा सरकारी सीनियर सेकेडरी स्कूल लमीनी व शहीद मक्खन ¨सह स्कूल के अलावा जिले के अन्य सरकारी स्कूलों के मौजूदा मेधावी छात्र, छात्रायों को स्कॉलरशिप दी गई।
इस अवसर पर प्रधान बी.डी. शर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन की ओर से मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिह्न व शाल भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सुशील मेहता, कोषाध्यक्ष कमल पंत, मीडिया प्रभारी विजय शर्मा, संरक्षक प्रो.अशोक चक्रवर्ती, प्रेस सचिव हरसिमरत ¨सह, उपप्रधान रमन गुप्ता, सुदर्शन महाजन, विनोद मेहता, एससी मनचंदा, प्रदीप भारद्वाज, सुरेन्द्र महाजन, ठा.राज ¨सह, एसएल. गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब मा.मोहन लाल, डॉ.सूरजप्रकाश शर्मा, ¨प्रसीपल कुंवर प्रताप ¨सह, स्टेट अवार्डी ¨प्र.कपूर ¨सह, ¨प्र.भूपिन्द्र कौर, डॉ.ताज ¨सह तोमर, राकेश महाजन, राकेश शर्मा, पार्षद जुगल किशोर, अजय कुमार, पार्षद विभूति शर्मा, पार्षद पन्ना भाटिया, राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।