सीमावर्ती क्षेत्र में पिछले कुछ माह से घटित हो रही संदिग्ध घटनाओं को जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस वजह से ही क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई संदिग्ध क्षेत्र में शरण न ले सके।
इसी के तहत वीरवार को जिला पुलिस, एसएसजी कमांडों तथा डेलटा टीम ने संयुक्त रूप से इंस्पेक्टर (आपरेशन) संजीव कुमार की अगुवाई में कथलौर जंगल, रायपुर, मलपुर, सियोड़ा इत्यादि गांवों में चप्पे-चप्पे सर्च किया। सर्च आपरेशन में गुज्जरों के डेरों की विशेष जांच करने के दौरान गुज्जरों से सख्ती से पूछताछ की।
एसपी (आपरेशन) हेमपुष्प शर्मा ने बताया कि ये क्षेत्र पाक व जम्मू की सीमा के साथ सटा है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से रूटीन सर्च आपरेशन किए जा रहे हैं ताकि पाक व जम्मू कश्मीर से कोई असामाजिक तत्व पंजाब में प्रवेश न कर पाए।
मालमू हो कि बीते वर्ष पठानकोट में हुए आतंकी हमलों के बाद इस क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं व क्षेत्र में संदिग्धो की गतिविधियों की बातें भी सामने आई है।
हालांकि पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियो की पैनी निगाह लगातार इस क्षेत्र में बनी हुई है। इसी का नतीजा है कि क्षेत्र में जहां बीएसएफ द्वारा बीते समय में घुसपैठ की योजनाओं को विफल किया गया है, वहीं संदिग्ध पुलिस की मुस्तैदी से अपनी योजनाओं को अंजाम नहीं दे पाए हैं।
इस सर्च आपरेशन में थाना प्रभारी तारागढ़ वेद प्रकाश सहित अन्य भी शामिल थे।