पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप यूनियन का चुनाव जून में

पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनियन जिला पठानकोट- गुरदासपुर प्रदेश सचिव राजिन्द्र धीमान की अध्यक्षता में पठानकोट स्थित कार्यालय में हुई।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि पठानकोट व गुरदासपुर का चुनाव जून माह में करवाया जाएगा जिसकी तारीख का बहुत जल्द एलान कर दिया जाएगा।

जिला उपप्रधान नेक राज ने कहा कि मलिकपुर ब्रांच प्रधान मनोहर लाल, महासचिव द्वारका नाथ का अधिकारियों की और से तबादला कर दिए जाने के निर्णय पर एतराज जताया गया।

उन्होंने कहा कि 12 मई को लुधियाना में पंजाब कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें उक्त समस्या के बारे में मुद्दा उठाया जाएगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री पंजाब सरकार, ¨सचाई मंत्री जनजेमा ¨सह सेखों से भी मांग करेंगे कि उक्त तबादले पर सच्च सबके सामने लाया जाए। इस मौके पर उश्वनी उप्पल, नेक राज, अमरजीत ¨सह, द्वारका नाथ, सुरेश कुमार, मोहन ¨सह, सतनाम मसीह, जुगल किशोर, अजीत राज, गुरनाम ¨सह, प्रेम कुमार, जसवंत ¨सह, तारा चंद आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *