माधोपुर हेड वर्क्स से दोपहर के समय पांच हजार क्यूसिक पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा जा रहा था।
माधोपुर हेड वर्क्स पर खबर लिखे जाने तक 20584 क्यूसिक पानी पहुंच रहा था, वहीं माधोपुर रावी दरिया से निकलती नहर यूबीडीसी में 7214 पानी छोड़ा जा रहा था, जबकि उक्त नहर में 5114 क्यूसिक पानी की जरूरत थी, वहीं एमबी ¨लक नहर से 6080, कश्मीर कैनाल से 725 एवं सलापुर फीडर में 200 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था।