श्री अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज सुजानपुर में अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति व शिवसेना पंजाब के कार्यकर्ताओं की ओर से टैंपो स्टैंड सुजानपुर में पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इससे पहले सुजानपुर में दुकानों को बंद करवाया गया। दोपहर 12 बजे तक शहर में कई जगह बंद रहा।
इस दौरान अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति के चेयरमैन सुरिन्द्र मन्हास ने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर गई यात्री बस पर आतंकवादियों के हमले से सारा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र यात्रा को रोकने के लिए ही आतंकवादियों ने एक साजिश के तहत इस हमले को अंजाम देकर सात तीर्थ यात्रियों को शहीद कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरे देश के ¨हदू समुदाय में रोष की लहर है।
इस मौके पर हिन्दू सुरक्षा समिति के जिला यूथ प्रधान रिशी बव्बर, मुकेश कुमार, मनोहर लाल, रमेश कुमार, निरंजन ¨सह, शिव सेना पंजाब के नरोतम मन्हास, संजीव शर्मा, मोहन लाल, ¨प्रस शर्मा, सुरजीत कुमार, टोनी, नानक चंद, मनोहर लाल आदि उपस्थित थे।