पर्यावरण दिवस पर चली पेड़ों पर कुल्हाड़ी

गांव मुद्दे में सरकारी जमीन पर लगे पेड़ों को कटवा देने के चलते लोगो में रोष की लहर है। जानकारी देते हुए पूर्व मेंबर पंचायत निरंजन ¨सह, शिव सेना नेता पुनीत ¨सह, अजय कुमार, लवली कुमार, रामगोपाल, गुरमीत ¨सह ने बताया कि नहर के पास बनी धुस्सी पर लगभग बीस के करीब किकर, दरेक व शीशम के पेड़ो को काट दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस बात की जांच करवाई जाए की इन पेड़ो को किसने काटा है तथा काटे गए पेड़ों की लकड़ी कहां पर है।

इस दौरान बीडीपीओ हरभजन ¨सह अपनी टीम के साथ पहुंचे तथा काटे गए पेड़ो की जांच की। पूर्व मेंबर पंचायत निरंजन ¨सह ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस हैं तथा आज सरकारों व विभिन्न संस्थाओं की ओर से वातावरण संरक्षण के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं, पेड़ों को बचाने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं, जबकि दूसरी तरफ यहां पर लगे हुए बीस के करीव पेड़ काट दिए गए है।

उन्होने बीडीपीओ से मांग की हैं कि इस बात की गहनता से जांच करवाई जाए की ऐसा किसने किया हैं।

सरपंच जगदीश राज ने कहा कि पंचायत की फिरनी के पास लगे पंचायती जमीन के अधीन आने वाले पेड़ सुरक्षित हैं। जिस जगह पर पेड़ कटे हुए है वह जगह पंचायत की नहीं है। इस मौके पर बीडीपीओ हरभजन ¨सह ने कहा कि यह जमीन किसकी हैं, इसकी जांच के लिए निशानदेही करवाई जाएगी तथा निशानदेही की रिपोर्ट आने के बाद अगली कारवाई की जाएगी। इस मौके पर जूनियर इंजी सुभाष चंद्र, पंचायत सचिव बलविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *