दसवीं व बारहवीं की परीक्षा को नकल रहित बनाने के उद्देश्य से सोमवार को डीईओ सहित अन्य फ्लाइंग टीमों ने 11 सेंटरों को चेक किया। इस दौरान किसी भी स्कूल में नकल का कोई केस सामने नहीं आया।
डीईओ (से) राजेश कुमार ने बताया कि उनकी ओर ओर से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तंगोशाह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरोट मेहरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरोट जैमल ¨सह, ओबराए स्कूल नंगलभूर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोआ, हैप्पी हाई स्कूल पठानकोट, केएफसी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी स्कूल झाकोलाहड़ी, के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
उन्होने बताया कि इसी तरह जिला सांईस सुपरवाईजर स्वतनंत्र कुमार के नेतृत्व वाली फ्लाइंग टीम की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंडवाल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धार कलां , सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बधानी के परीक्षा केंदों मे चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षा पूरे शांतमय तरीके से चल रही है।
उन्होने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकल रहित व सुचारु ढंग से चलाने के लिए आगे भी चे¨कग निरंतर जारी रहेगी। इस अवसर पर उनके साथ स्टेनो अरुण महाजन , कोआर्डीनेटर केवल कृष्ण, अमरीक ¨सह भी उपस्थित थे।