मंदिरमें माथा टेक लौट रहे स्कूटी सवार दंपती को नकाबपोश युवकों ने लूटने का प्रयास किया। दंपती के खींचातानी विरोध के बाद युवक भाग निकले। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची।
मेन बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान करने वाले आशीष शर्मा ने बताया कि वह बुधवार रात को अपनी प|ी के साथ मंदिर से माथा टेक स्कूटी पर घर लौट रहे थे कि चिल्ड्रन पार्क के पास सुनसान जगह पर अचानक उन पर 2 नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया तथा उसकी प|ी के पास से पर्स को छीनने की कोशिश की। आशीष का कहना है कि उक्त युवकों को पास एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्कूटी थी तथा दोनों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। इसका विरोध किया तथा अचानक वहां पर दूसरे लोग भी आए गए, जिस पर उन्होंने शोर मचाया तो दोनों युवक वहां से भाग निकले। हालांकि, उनका पीछा भी किया वह दोनों युवक परंतु मिशन रोड पर आगे जाकर गायब हो गए।
चिल्ड्रन पार्क के पास घटना के बाद पहुंची पुलिस और जानकारी देते आशीष।
SOURCE: goo.gl/UENTT7