अपने त्याग व बलिदान से इतिहास के पन्नों को सुर्ख करने वाले राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की 477वीं जयन्ती महाराणा प्रताप यूथ क्लब सम्मूचक्क द्वारा राजपूत महासभा पंजाब के सहयोग से गांव में महाराणा प्रताप की याद में बने स्मारक पर आयोजित की गई।
क्लब के संरक्षक ठाकुर जवाहर ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह में राजपूत महासभा पंजाब के अध्यक्ष ठाकुर दविन्द्र ¨सह दर्शी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए।
जबकि महासभा के उपाध्यक्ष कुंवर रविन्द्र ¨सह विक्की व बिट्टा काटल, राजपूत महासभा लोक सभा हलका गुरदासपुर के प्रधान कुंवर संतोख ¨सह, राजपूत महासभा पठानकोट के जिलाप्रधान ठाकुर साहिब ¨सह साबा, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रिटा: कर्नल सागर ¨सह सलारिया, राजपूत सभा जिला गुरदासपुर के प्रधान ठाकुर राम ¨सह, ब्लाक समिति दीनानगर के चेयरमैन ठाकुर जगतार ¨सह काका, भाजपा के मंडलाध्यक्ष संदीप ठाकुर,शिव सेना हिन्दोस्तान के जिला महासचिव शिवम ठाकुर, क्षत्रिय राजपूत सभा पठानकोट के अध्यक्ष ठाकुर कमल ¨सह आदि विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए।
मुख्यातिथि ठाकुर दविन्द्र ¨सह दर्शी ने कहा कि महाराणा प्रताप क्षत्रियों के ही नहीं बल्कि समूचे राष्ट्र के सिरमौर हैं। उनकी राष्ट्रभक्ति, त्याग व आदर्श भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
इस अवसर पर कुंवर शमशेर ¨सह बिट्टू, क्लब के कोषाध्यक्ष ठाकुर बाबू राम, अविनाश ¨सह, ठाकुर रजिन्द्र ¨सह पठानिया, जिला एनआरआइ सभा के अध्यक्ष एनपी ¨सह, नम्बरदार वरिन्द्र ¨सह, भूपिन्द्र ¨सह, मंजीत पठानिया, अविनाश ¨सह, अमित पठानियां, सरपंच कुलदीप ¨सह, सरपंच स्वर्ण ¨सह, मदन लाल,केशव ठाकुर, सरपंच यशपाल ¨सह, पवन ¨सह, रम्मी ठाकुर, स्वर्ण ¨सह सलारिया, रछपाल ¨सह, कर्नल आरके सलारिया, हैप्पी ठाकुर,कैप्टन देस राज, मास्टर सोम नाथ, डॉ. योध ¨सह, ठाकुर अवतार ¨सह कोहाल, सुभाष ¨सह आदि उपस्थित थे।