पठानकोट | पठानकोटप्रीमियर लीग द्वारा प्रधान अमित राणा के नेतृत्व कराया गया इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हो गया। इस मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट की सफलता के लिए संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया गया। प्रधान ने कहा कि लीग का मुख्य मकसद खेलों को प्रोतसाहन देना है। इस मौके पर, राजू अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, आशु अग्रवाल, रोहित कुंद्रा, अतुल महाजन, नरेंद्र सैनी, योगेश भट्टी, विष्णु दत, रवनीत, पंकज पुरी, कुनाल,मुकेश, मोंटी, रीपीन, सुरज, विजय पंडित, लवली, शैली, कुलजीत, प्रदीप उपस्थित थे।
SOURCE: goo.gl/vdZsz8