स्कार्पियो सवार चार संदिग्ध लोगों ने यहां मंगलवार देर रात यहां पठानकोट-गुरदासपुर हाईवे पर नाका तोड़ दिया। ये लाेग जम्मू की अाेर दाखिल हुए। पुलिए ने रात में ही पाकिस्तान सीमा से सटे माकनपुर पत्तन के पास स्कार्पियो बरामद कर ली गई, लेकिन चारों संदिग्ध लाेग फरार हो गए।
इस गाड़ी पर पंजाब का जाली नंबर लगा हुआ था। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च अभियान आज भी जारी है, लेकिन अब तक किसी के पकड़े जाने की खबर नहीं है।
गाड़ी पाकिस्तान बार्डर के पास मिली, संदिग्ध की धर-पकड़ के लिए सर्च अापरेशन जारी पुलिस फिलहाल आतंकी साजिश व तस्करों को ध्यान में रखकर कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो जम्मू के सांबा के पास सुपवाल से छीनी गई थी और पंजाब का जाली नंबर प्लेट लगाकर संदिग्ध पंजाब में दाखिल हुए।