पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को शिरोमणि अकाली दल व भाजपा की ओर से पंजाब भर में जिला हेडक्वार्टरों के बाहर देगी धरना और जिलाधीश को मांग पत्र सौंपेगी। यह बात शिरोमणि अकाली दल व भाजपा की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शिरोमणि अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान हरदीप ¨सह लमीनी, भाजपा के पूर्व मंडल प्रधान अनिल रामपाल, भाजपा महामंत्री विपिन महाजन व महांमंत्री राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से कही।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ आज पंजाब भर से अकाली-भाजपा लामबंद हो चुकी है।
इसके चलते आज सोमवार को जिलाधीश कार्यालय के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ सुबह 10 बजे धरना देगी और 11 बजे सुबह जिलाधीश को मांग पत्र देगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान की पंजाब सरकार ने चुनावों से पूर्व जो वायदे किये थे, उनमें से एक भी वायदा अभी तक पूरा नही किया है।
इसके उल्ट सरकार ने अकाली-भाजपा सरकार कार्याकाल के दौरान बादल साहब द्वारा जो सुविधाएं लोगों को प्रदान की थी, उसे बंद कर दिया है। उन्होंने
इस अवसर पर उन्होंने सभी अकाली-भाजपा कार्यकत्र्ताओं से अपील की है कि वह जिलाधीश कार्यालय के बाहर सुबह 10 बजे दिए जाने वाले रोष धरने में शामिल हो। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल प्रधान अनिल रामपाल, महामंत्री राकेश शर्मा, महामंत्री विपिन महाजन, शिरोमणि अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान हरदीप ¨सह लमीनी, शिरोमणि अकाली दल बादल के जिला शहरी प्रधान मास्टर हरभजन लाल, जिला वाइस प्रधान दीवेंद्र पाल ¨सह मंगा, किसान ¨वग के जिला प्रधान जसवंत ¨सह रानीपुर,प्रीतम ¨सह, ¨प्रसिपल मस्सा ¨सह, बलदेव ¨सह, सचिन अरोड़ा, शीला लमीनी, समीर भाटिया भी थे।