न्यू यंग क्लब भरोली कलां की और से करवाए जाने वाले जागरण से पूर्व क्लब सदस्यों की ओर से झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। ढोल-धमाकों के साथ क्लब की ओर से पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई व मंत्रोच्चारण के बाद झंडा चढ़ाया गया। क्लब सदस्य पवन कुमार ने बताया कि दसवें वार्षिक जागरण से पूर्व आज झंडा चढ़ाया गया। इस मौके पर राम कुमार, माना, ¨प्रस पीना, राजन कुमार, नवीन कुमार, बंटी, अमन कुमार, सूरज, राजा, बबलु, साहिल, बोध राज आदि मौजूद थे।