जिला पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर 3 लाख रुपये ऐंठने के आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गुरदासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमलदीप ¨सह निवासी बंदा बहादुर कालोनी गुरदासपुर के रूप में हुई है।
एएसआइ सुरिन्द्र मोहन ने बताया कि शिकायतकत्र्ता सुखदयाल पुत्र साधू राम निवासी गांव गुंगरा नरोट जैमल ¨सह ने पुलिस को बताया कि आरोपी कमलदीप ¨सह ने उसके लड़के को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने हेतु तीन लाख रुपये लिए थे । कई माह बीत जाने के बाद भी आरोपी ने उनके लड़के को न तो नौकरी पर लगवाया और न ही उनसे लिए गए पैसों को वापिस किया। इसके चलते पुलिस ने शिकायतकत्र्ता की शिकायत पर जांच करते आरोपी को सही पाते हुए उसका चालान काटकर उसे अदालत में पेश किया। इसके कुछ ही समय बाद आरोपी जमानत पर रिहा हो गया तथा उसके बाद वह अदालत में पेश नही हुआ। अदालत ने आरोपी को 27-2-2017 को भगोड़ा करार दे दिया गया। शुक्रवार को उसे गुरदासपुर से काबू किया गया।
Good work done by Punjab Police …