नोटबंदी के बावजूद बैंकों ने 11492 लाख से अधिक लोन दिया

नोटबंदी के बावजूद जिले के विभिन्न बैंकों ने पिछले तीन माह में लक्ष्य से अधिक 11492 लाख रुपये के ऋण दिए हैं। जानकारी के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में 40931 लाख रुपये के लक्ष्य रखे गए थे जिसमें से 52423 लाख के कर्जे दिए गए हैं। इस बात की पुष्टि डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव कमेटी सलाहकार अमित कुमार ने स्वीमिंग पूल कांप्लेक्स में बैठक के दौरान विभिन्न बैंक अधिकारियों की बैठक के दौरान दी।
जिलाधीश ने बताया कि दिए गए कर्जे में कृषि क्षेत्र के लिए 26448 लाख रुपये, लघु उद्योगों के लिए 19103 लाख रुपए तथा अन्य क्षेत्रों में 6872 लाख रुपए के कर्जे दिए गए हैं। जिलाधीश ने बैंक अधिकारियों को हिदायत दी कि केन्द्र व पंजाब सरकार द्वारा गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को बैंकों के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जाए।
वहीं जिलाधीश ने कहा कि जिन बैंकों की कार्यवाही 50 प्रतिशत से कम होगी उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियो को लिखित दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों के लिए बैंक द्वारा चलाई जा रही लोक भलाई स्कीमों संबंधी तथा कैशलेस व डिजीटल पेमेंट संबंधी कैंप लगाकर जागरूक किया जाए, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। इसके साथ ही वोट बनाओ वोट पाओ संबंधी भी जागरूक किया जाए।
जिलाधीश ने वोटर जागरूकता स्लोगन भी जारी किया। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक, पठानकोट के चीफ लीड जिला मैनेजर राजेश गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि बैंकों द्वारा लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा तथा विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों केा स्कीमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक सर्किल कपूरथला के एजीएम एसके बहल, डीडीएम नवार्ड संजीव शर्मा, रिजर्व बैंक अधिकारी केके शर्मा, जिला लीड बैंक मैनेजर राजेश गुप्ता तथा विभिन्न बैंकों के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
SOURCE: goo.gl/ucTTdA


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *