निलंबित हुए नौ छात्र आज प्लस टू की परीक्षा

निलंबित हुए नौ छात्र वीरवार को प्लस टू की परीक्षा देने जवाहर नवोदय विद्यालय नाजोचक्क पहुंचे। विद्यालय कैंपस में बने परीक्षा सेंटर में निधार्रित समय पर पहुंचकर परीक्षा दी। गौर हो कि प्लस वन और प्लस टू के छात्रों में हुए विवाद के उपरान्त प्लस टू के 9 छात्रों को निलंबित कर उनके अभिभावकों को हैंड ओवर कर दिया गया था। इसके चलते उक्त छात्र अपने घरों से प्लस टू परीक्षा देने विद्यालय पहुंचे।

जानकारी अनुसार सीबीएससी बोर्ड की ओर से प्लस टू वार्षिक परीक्षा वीरवार से शुरू हो गई है। अंग्रेजी विषय का पहला पेपर था।

दूसरा पेपर 15 मार्च को होगा जो फिजिक्स का होगा। इसकी पुष्टि करते हुए ¨प्रसिपल आरके वर्मा ने कहा कि परीक्षा पूर्ण शांति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई है। बच्चों ने पूरी मेहनत व तैयारी के साथ इस परीक्षा में भाग लिया है। उधर अभिभावकों की ओर से पुलिस को 10 मार्च को उक्त मामले के फैसले हेतु बैठक होने जा रही हैं।

इसमें दो पक्षों के सदस्य व अभिभावक भाग लेकर इसको खत्म करने का प्रयास करेंगे।

उधर इस बात की पुष्टि जांच अधिकारी घरोटा पुलिस चौकी इंचार्ज तरसेम लाल ने की। चौंकी इंचार्ज तरसेम लाल ने कहा कि अभिभावकों द्वारा विवाद का निपटारा करने के दिए आश्वासन के चलते पुलिस खामोश है। यदि समस्या का कोई समाधान न निकला तो पुलिस जांच व छानबीन कर दोषियों के खिलाफ विभागीय कारवाई करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *