निगम ने 13 अतिक्रमणकारी दुकानदारों के काटे चालान

नगर निगम की और से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान की देखा-देखी नगर सुधार ट्रस्ट ने भी पुलिस दल-बल के साथ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। नगर सुधार ट्रस्ट ने अपने कार्यालय के बाहर बनी अपनी मार्केट के दुकानदारों पर शिकंजा कसते हुए चालान काटे।

नगर सुधार ट्रस्ट के अधिकारी कमल व राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने पहले पटेल चौक स्थित नगर सुधार ट्रस्ट की मार्केट के अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की और इसके बाद एपीके रोड़ पर कार्रवाई करते हुए कुल 13 लोगों के चालान काटे।

नगर सुधार ट्रस्ट के इस अभियान में डीएसपी (ट्रैफिक) रणजीत ¨सह व पुलिस जवान भी विशेष तौर पर रहे। पुलिस ने भी अतिक्रमणकारियों को अपनी हदबंदी में सामान लगाने की चेतावनी दी। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

नगर सुधार ट्रस्ट के अधिकारी राजेश कुमार व कमल ने बताया कि दुकानदारों को पहले अपने स्तर पर वार्निंग दी गई थी कि वह अपना सामान अपनी हदबंदी में लगाए परंतु ऐसा नहीं हो पाया।

नगर सुधार ट्रस्ट ने पिछले दिनों कई दुकानदारों का सामान कब्जे में लेकर उन्हें चेताया था कि दूसरी बार पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है परंतु उसका भी ना मात्र असर दिखाई दिया। बुधवार को डिप्टी कमिश्नर व एसडीएम के आदेशों की पालना करते हुए सर्वप्रथम अपने कार्यालय के बाहर बनी मार्केट के कुछेक दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। इसके बाद एपीके रोड पर पुराने एसडीएम कोर्ट परिसर से लेकर लाइटों वाला चौक को चैक किया गया।

दोनों स्थानों पर की गई कार्रवाई में 13 लोगों के चालान काटे गए हैं जिन्हें तय समय में चालान भुगतने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ शुरू किया गया अभियान अब रोजाना चलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *