प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम पठानकोट द्वारा सरगर्मियां तेज कर दी है गई हैं। इसके चलते निगम द्वारा निर्धारित लक्ष्य के समीप पहुंचते हुए अढ़ाई करोड़ रुपये में से 2 करोड़ 37 लाख रुपये की वसूली कर सफलता की ओर कदम बढ़ा दिया गया है।
निगम के पास कुल 60,107 प्रापर्टी टैक्स यूनिट है। इनमें से रिहायशी 35 हजार 693, कमर्शियल 8645, खाली प्लाट 12 हजार 209 तथा अधर 3520 व 40 इंडस्ट्री है। हालांकि इनमें से 14 हजार के करीब ऐसे यूनिट है जिन्हे प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया गया है। इनमें से फ्रीडम फाइटर, एक्स सर्विसमैन व ¨सगल स्टोरी पांच मरले से कम वालों को प्रॉपर्टी टैक्स माफ है।
चुनावों से पूर्व प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली का कार्य ठंडा पड़ा हुआ था, परंतु अब फिर से निगम सरगर्म हो गया है।
फिर भी हुए लेट, तो प्रापर्टी होगी सील
इस संदर्भ में जब दैनिक जागरण की ओर से निगम सुपरिटेंडेंट इंद्रजीत ¨सह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निगम ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे पूरा किया जायेगा। उन्होंने 31 मार्च तक 10 प्रतिशत जुर्माने सहित जमा टैक्स जमा करवाने को कहा। साथ ही कहा कि 31 मार्च के बाद 20 प्रतिशत जुर्माना व 18 प्रतिशत ब्याज सहित वसूला जाएगा। इसके बाद भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों की प्रॉपर्टी सील कर दी जाएगी। इसके लिए निगम द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
Gud work done by nagar Council.. and Congrats