संवाद सहयोगी,पठानकोट : नगर निगम पठानकोट के बाहर आज किसी पुरानी रंजिश को लेकर 2 दुकानदारो के बीच आपसी झगड़ा हो गया। इसमें 5 लोग जख्मी हो गए। मारपीट में एक पक्ष के वरुण कुमार, अभिनव व दूसरे पक्ष के हरिकृष्ण, बेटे अमित व अंकुर के घायल होने की सूचना है।
सभी घायलों ने सिविल अस्पताल से मेडिकल कटवाकर इसकी शिकायत पुलिस से की है। दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए है। उधर सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। आसपास के दुकानदारो ने झगड़े को छुड़वाया। थाना डिवीजन नम्बर1 पुलिस के प्रभारी इकबाल ¨सह ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।