नशे की ऐसी लत लगी कि एक युवक चोर बन गया। पहले तो उसने बाइकों के पहिये चोरी किये, जब इससे भी बात नहीं बनी तो वह बाइको की चोरी करने लगा।
बीते एक दिन पूर्व शहर में एक बाइक की हुई चोरी की तफ्तीश में जुटी पुलिस को बड़ा सूराख हाथ लगा, जिसके बाद जम्मू कश्मीर बनी जिला कठुआ निवासी सुदैम नामक एक युवक को पकड़ा। डीएसपी शहरी सुखजिन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अन्य बाइक चोरी करने की बात भी कबूली, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चार चोरी के मोटर साइकिल बरामद किये।
डीएसपी शहरी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी तथा शहर में हुई अन्य चोरियों के मामलों में भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
Good work done by pathankot police