अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को पंजाब चेयरमैन सुरिन्द्र मन्हास की अध्यक्षता में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली में डीएस पी कृपाल ¨सह व एस एच ओ हरीकृष्ण शर्मा उपस्थित हुए ।
मोटरसाइकिल रैली से शुरू होकर टैंपू स्टैंड से शुरू होकर कैनाल रोड, पुल नंबर पांच, पुल नंबर चार, विश्वकर्मा मंदिर चौंक, सब्जी मंडी चौंक में सम्पन्न हुई ।
पंजाब चेयरमैन सुरिन्द्र मन्हास ने कहा कि अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति पिछले लंबे समय से पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसके लिए गांव गांव में सेमिनार लगाकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है वहीं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को समिति के साथ जोड़ा जा रहा है।
इस मौके पर डीएसपी कृपाल ¨सह ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ चलाई मुहिम में जनता अपना योगदान दे । यहां भी नशे का कारोबार होता है उसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जाए बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।
इस मौके पर शैंकी जसरोटिया, इशान शर्मा चेयरमैन जिला स्पोट़्र्स सेल, रतन ठाकुर, निटू सहगल, रमन शर्मा, रोहित जसरोटिया, रविन्द्र शर्मा, हनी कुमार, पवन जसरोटिया, तनु कुमार, सुनील कुमार, अमित, अजय, लक्की भगत, दीपक बावा सहित अन्य उपस्थित थे।