नवजात सेहत संभाल पर ट्रेनिंग कैंप लगाया

नवजन्मेबच्चों की सेहत संभाल संबंधी सिविल अस्पताल में एसएमओ डाॅ. भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप लगाया गया। इसमें सिविल सर्जन डाॅक्टर नरेश कांसरा मेडिकल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सिविल सर्जन डाॅक्टर नरेश ने कहा कि इन दो दिनों के ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य नवजन्मे बच्चों की मौत दर को घटाना और जन्म के बाद ही सही देखभाल करना है। मौके पर जिला परिवार भलाई अधिकारी डाॅक्टर तरसेम सिंह, जिला एपीडीमोलॉजिस्ट डॉ. सुनीता, डाॅ. अंजना, डाॅ. वंदना गोयल मौजूद रहे।

SOURCE: goo.gl/OK2d0D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *