नवजन्मे बच्चे को मां ही 6 महीने तक पिलाए अपना दूध: डॉ. भूपिंद्र

पठानकोट | सेहतविभाग द्वारा मनाए जा रहे विश्व स्तनपान थीम के तहत शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. नरेश कांसरा के नेतृत्व में ‘मां का दूध निरंतर विकास की कुंजी’ पर सेमिनार लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया। एसएमओ डा. भूपिंद्र ने बताया कि मां का दूध बच्चों के शरीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत ही लाभदायक है। जिला परिवार भलाई अफसर डा.चरणजीत सिंह काहलों ने कहा कि मां के दूध की महत्ता संबंधी सप्ताह हर वर्ष 1 से 7 अगस्त कर मनाया जाता है। इसके लिए आशा वर्कर, एएनएम गांवो में जाकर मां के दूध की महत्ता बारे जागरूक कर रही है। यहां डा.एमएल अत्री, डा.सोनिया मिश्रा, डा.गोपाल राज, करिश्मा अग्रवाल, विद्याधर, गुरिंद्र, अमनदीप मौजूद थे।

SOURCE: goo.gl/d6nD6Q

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *