विविध भारती सी से स्कूल सुजानपुर में ¨प्रसिपल नीरज डोगरा की अध्यक्षता में नए सत्र के शुरू होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से कर्नल प्रभात ¨सह जसरोटिया, ¨प्रसिपल रामरक्षपाल उपस्थित हुए।
इस मौके पर स्कूल प्रांगण ने हवन करवाया गया। इसमें स्कूल स्टाफ व बच्चों ने आहुतियां डाली।
¨प्रसिपल नीरज डोगरा ने बताया कि आज से स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ हवन से किया गया है। इस मौके पर मैनेजर केएल विशिष्ट, उपप्रधान राजीव विशिष्ट, सविता, रिया, सुमन, दीक्षा, प्रिया, बंदना, मोनिका, सुनीता, योगेश शर्मा, अमन, निशा, निधि, मुस्कान, रेणू, महक, शिवम, तुषार, दीक्षा, अनिकेत आदि उपस्थित थे।