धारकलां तहसील की प्रत्येक गांव को जाने वाली ¨लक सड़कों की हालत बेहद खस्ता है। परंतु इसकी और किसी का भी ध्यान नहीं है। धारकलां के गांव प्लाह के टीका बडी से गांव कुई को जाने वाली ¨लक सड़क खड्ड का रूप धारण कर चुकी है।
उक्त ¨लक सडक से लगभग दस गांवों के ग्रामीण जुड़े हुए है। रोजाना 100 से 200 वाहन उक्त सड़क के साथ अपनी मंजिल की ओर जाते है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शशि कुमार, पर¨मद्र सलाथिया, ज्ञान ¨सह, राकेश कुमार ने बताया कि ¨लक सड़क मंडी बोर्ड के अधीन आती है।
ग्राम सरपंच कृपाल ¨सह ने बताया कि सड़क की हालत को लेकर ¨चता जताते हुए ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग को बताया है परंतु अब तक उक्त सडक की मरम्मत संबंधी कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अब बरसातों में कई जगह से सडक उखड़ चुकी है। दुर्घटनाएं घटित हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि ¨लक सड़कों की हालत सुधारी जाये, उनकी रिपेयर करवाई जाए।