आढ़ती एसोसिएशन पठानकोट की एक बैठक हेड ऑफिस में हुई। इसमें आढ़तियों को धान के सीजन में आने वाली मुश्किलों के बारे में विचार-विमर्श किया।
जिलाध्यक्ष गुरनाम ¨सह छीना ने कहा कि हरेक खरीद केंद्र को दो-दो एजेंसियां अलॉट की जाए। दो एजेंसी की अलॉट होने से किसानों का धान दो शैलरो को जाएगा जिससे किसान का शोषण नही होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रतिनिधि द्वारा खरीदी गई धान की सरकार जिम्मेदार होगी।
छीना ने डिप्टी कमिश्नर पठानकोट तथा समूह खरीद एजेंसियों के डीएम से मांग करते हुए कहा कि धान की ढुलाई का किराये संबंधित आढ़तियों को दिया जाये, क्योंकि ढुलाई का काम खुद आढ़ती आप करवाते है।
उन्होंने अपील की कि वह अपनी फसल को सूखाकर काटे, ताकि उनको मंडी में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर संजीव कुमार प्रधान सरना मंडी, दिनेश कुमार, प्रदीप शर्मा, कर्णजीत राजू, राजन सरना, हरदेव ¨सह, र¨वदर ¨सह, शाम, सतनाम ¨सह, रघुवंशी, जीतू शर्मा आदि उपस्थित थे।