दो बाइक्स की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

संवाद सहयोगी,पठानकोट/नरोट मेहरा : पठानकोट-अमृतसर हाइवे पर स्थित गांव परमानंद के पास वीरवार को दो मोटर साइकिलों के आपस में टकराने से एक युवक की मौत व दो लोग घायल हो गए। घायलों को गांव कोटली स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान थॉमस मसीह निवासी अमन एवेन्यू व घायलों की पहचान महिन्द्र ¨सह निवासी पूरियां सैनियां व सैम मसीह निवासी अमन एवेन्यू अमृतसर के रूप में हुई है।
सैम मसीह व थोमस मसीह अपने मोटर साईकिल पर सवार होकर पठानकोट अपने निजी काम के लिए आए थे। वापस जाते समय परमानंद के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस कारण उनका मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर महिन्द्र ¨सह निवासी पुरिया सैनियां के मोटर साईकिल सवार व्यक्ति से टकरा गया। इसमें महिन्द्र ¨सह व सैम मसीह घायल हो गया, जिन्हें लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि थॉमस मसीह को गंभीर चोट आने से उसने मौके पर दम तोड़ दिया। इधर,मौके पर पहुंची तारागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *