पठानकोट| बाईपासरोड पर दो मासूम बच्चियों को कुचलने वाले कार चालक को मामून पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, जख्मी अमरिंद्र सिंह की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि 1 जुलाई की रात सैर कर रही बरंडा निवासी जसप्रीत कौर (16) और उसकी ममेरी बहन सविंद्र कौर (17) को कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में जसप्रीत का भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
SOURCE: goo.gl/1n1LQ3