दूषित पेयजल पीने को मजबूर कॉलोनीवासी

वार्ड नंबर-49 में बाबा बडभाग ¨सह कॉलोनी निवासियों को वाटर सप्लाई का गंदा पानी पीना पड़ रहा है। लत्ता कुमारी, अशोक कुमार शौंकी, हरीश कुमार गोरखा, सरवण कुमार, नरदेश कुमार आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले मे वाटर सप्लाई का पानी गांव किला में बनी टंकी से आता है।

कई ओर गांवों को भी इस टंकी से सप्लाई दी गई है। इस टंकी के पानी मे हर रोज लाल रंग के कीड़े-मकौड़े भी पानी के साथ आ रहे हैं, जोकि लोगो के लिए परेशानी का सबब बने हुए है।

उन्होंने कहा कि कई दिन पानी नही आता और जब आता है, तो उसमे कीड़े होते है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले मे किसी के घर मे हैंडपंप भी नही है, जिसके चलते सभी लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि विभाग ने कभी भी अपनी बिछाई हुई पाइपों की जांच नही की और न ही वह इस आ रहे गंदे पानी की प्रवाह करते है।

लोगों ने कहा कि विभाग के कर्मचारी इस वाटर सप्लाई के पानी में दवाई भी नही डालते जिससे कि लोगो को शुद्ध पानी मिल सकें। उन्होंने मांग की है, कि पाइपों की जांच करके और लीकेज को ठीक करके लोगो को साफ पानी मुहैया करवाया जाए, ताकि लोगो की परेशानी दूर हो सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *