दीमक की तरह शरीर को खोखला कर जाता है नशा

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मिशन जिला पठानकोट की बैठक गांव सुन्दरचक्क में आयोजित हुई। यह बैठक स्थानीय लोगों के सहयोग से मिशन के प्रधान शिव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हई। इस बैठक के दौरान नशा उन्मूलन जागरूकता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मिशन के अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि नशीले पदार्थो का जहर पूरे समाज की रगों में फैलता जा रहा है। इसने गरीब, अमीर, कामकाजी और स्कूलों ,कालेजों के नौजवान विद्यार्थियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

भांग, पोस्त, अफीम, चरस, हेरोइन,कोकीन, शराब आदि नशीले पदार्थ मनुष्य को रोग ग्रस्त करके मौत के मुंह में धकेल रहे हैं। नशों के सेवन से जहां जन-धन की हानि होती है वही परिवार की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्र नागरिक की सेवाओं से वंचित हो जाता है, भारतीय अध्यात्मिक देश है ।

उन्होंने कहा कि नशे का सेवन सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह है। यह दीमक की तरह धीरे-धीरे शरीर को खोखला कर जाता है। उन्होंने कहा कि यदि नई पीड़ी नशों के छ़ुटकारा पा लेंगे तो वह खुद के साथ-साथ देश को भी खुशहाल बना देंगे।

नागरिकों को शिक्षित कर के नौजवानों को अत्यधिक रोजगार के अवसर देकर एवं उनको खेलों की ओर प्रेरित करके ही इस त्रासदी से इसे निपटा जा सकता है। इस मौके पर मिशन के चेयरमैन तिलकराज संयोजक , प्रेम मल्होत्रा इंजीनियर सुरेश कुमार, सूबेदार रामलाल ,¨प्रसिपल गुरदीप ,चमनलाल भैंस, मनोहर लाल, व¨रदर पाल ¨सह , शिवदयाल, बृजेश कुमार, ज्ञान ¨सह, श्यामलाल, वचन लाल, बोध राज, प्रीतम लाल आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *