भारतीय जनता पार्टी की ओर से बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष अनिल रामपाल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें एक अगस्त से 15 सितंबर तक दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष अनिल रामपाल ने बताया कि भाजपा की ओर से अगस्त से सितंबर माह तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम करवाए जाएंगें। उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को सभी मंडल प्रधान, मोर्चा एवं सैल अध्यक्षों की बैठक की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में हर वार्ड में पौधरोपण करवाने की जिम्मेदारी जिला सेक्रेटरी नीता पठानिया को दी गई है।
इस मौके पर महामंत्री राकेश शर्मा व विपिन महाजन, पला¨नग बोर्ड चेयरमैन सतीश महाजन, प्रवीण सिह, पंजाब बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र परमार, प्रदीप रैणा, विजय शर्मा, राज कुमार गुप्ता, रवि परमार, विशाल शर्मा, मीना तरनाच व दीक्षा शर्मा मौजूद थे।