आरआरएमके आर्य महिला महाविद्यालय पठानकोट की प्राचार्या डाक्टर गुरमीत कौर की अध्यक्षता में बुधवार को वार्षिक स्पोर्टस डे मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिस्ट्रक्ट स्पोर्टस अफसर सरदार सतपाल ¨सह द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि तनाव और प्रतिस्पर्धा की दुनिया में खेलों का बहुत महत्व है। खेलों से ही छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिपार्टमेंट की इंचार्ज श्रीमती परमजीत कौर ने की।
इस मौके पर 100 मीटर तथा 200 मीटर रेस,लांग तथा हाई जंप,जैबलिन थ्रो,सैक रेस,पिठू रेस,जंप बाल,डिस्कस थ्रो,वन पियर विद वॉल सभी के आकर्षण का केन्द्र रहे। इस प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट का खिताब दीक्षा को दिया गया।
प्राचार्या डाक्टर गुरमीत कौर ने विजय रहने वाली छात्राओ की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी तथा सभी को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर तरूण कुमार,श्रीमती कामिनी कालिया,श्रीमती सिम्मी,डाक्टर विनीता,कालेज की पूर्व प्रोफेसर श्रीमती कुलदीप बोपाराय इत्यादि उपस्थित थे।
Congrats Diksha & God Bless U