तीज पर नाचीं महिलाएं: चरखा कतदी-कतदी कुड़िए गाया कर नीं

रोटरीपार्क की ओर से सुजाता शर्मा की अध्यक्षता में तीज पर्व मनाया गया। इसमें पूर्व विधायक अशोक शर्मा की प|ी अमिता शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहीं। उनको फुलकारी देकर स्वागत किया गया। गणेश वंदना करते हुए आने वाले अतिथि महिलाओं को चूड़ियां पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान पंजाबी संस्कृति का प्रतीक चरखा, चक्की, पंखी, दूध-मधानी, हल, दराती, जागो का सामान, फुलकारियां आदि प्रस्तुत की गई और पंजाबियत की झलक दिखाई गई। महिलाओं ने ‘चन्न किदां गुजार आई रात वे, मेरा जी दलीलां दे वासते तथा बत्ती बाल के बनेरे उत्ते रखनी आं, किते भुल जाए चन्न मेरा, चरखा कतदी-कतदी कुड़िए गाया कर नीं.. आदि गीतों पर नृत्य पेश किया। इस दौरान तीज पर्व पर जागो निकाली गई, जिसमें सभी महिलाओं द्वारा फेरी लगाई गई और ‘जागो आईयां’ गीत गाकर आनंद लिया। मुटियारों की ओर से गिद्दा पेश कर धमाल मचाई गई। अमिता शर्मा ने कहा कि रोटरी पार्क द्वारा जो तीज पर्व मनाया गया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि तीज पर्व का हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है क्योंकि यह पर्व महिलाओं और खासकर नवविवाहिताओं के लिए है। ऐसे कार्यक्रमों से हमारी युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ती है।

सुजाता शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति से दुनिया भी सीखती है। लेकिन आज का युवा वर्ग वेस्टर्न कल्चर को अपनाकर अपनी संस्कृति से दूर होता जा रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि वे अपनी पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा दें चाहिए ताकि इसका अस्तित्व हमेशा बना रहे। इस मौके पर पर कविता, शिवानी, आशिमा, शालिनी, दीप्ति, रेखा, डाली, ममता अग्रवाल, प्रीति, प्रिया, सुनदिता, सविता, कविता, आभा, गुरप्रीत, शिखा, मोनिका, वाणी सेठ, पायल, सानिया, रितु, रजनी, आशा, मीनू, पूजा छाबड़ा भी मौजूद रही।

रोटरी पार्क की सदस्यों ने लोक गीतों पर नृत्य किया और जागो निकाल झूले का आनंद भी लिया।

SOURCE: goo.gl/fAj8r1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *