पार्टी हाईकमान की ओर से उसी दावेदार को उम्मीदवार बनाया जाएगा जो गुरदासपुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ेगा। पिछले चार महीनों से पार्टी हाईकमान द्वारा अलग-अलग एजेंसियों द्वारा सर्वे करवाया गया है जिसके आधार पर जीतने वाले दावेदार को जल्द ही टिकट दी जाएगी ताकि गुरदासपुर व पठानकोट में चौमुखी विकास करवाया जा सके। फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव के लिए तिथि तय नहीं की गई।
चुनाव तिथि घोषित होते ही उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी जाएगी। यह बात एनएचपीसी रैस्ट हाऊस पठानकोट में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पंजाब प्रभारी प्रभात झा ने कही। उन्होंने कहा कि पठानकोट के विधायक अश्वनी शर्मा ने विकास के काम तो जिलाभर में बहुत करवाए परन्तु उन विकास कार्यो को पो¨लग बूथ तक पहुंचाने में वह असफल रहे।
यही गलती उनकी हार का मुख्य कारण बनी। उन्होंने वर्तमान पंजाब की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि कैप्टन ने पंजाब की जनता को झूठी घोषणाएं करके सत्ता हासिल की है।
आज छह माह का समय बीत जाने के बाद एक भी घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया गया। इसका हिसाब जनता अब आने वाले गुरदासपुर के उपचुनावों में चुकता करेगी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पंजाब के महासचिव मंजीत ¨सह राय,जिला प्रधान अनिल रामपाल, स्वर्ण सलारिया,कविता खन्ना, पूर्व विधायक सीमा देवी,संगठन मंत्री गणेश दत्त, विनीत जोशी, मेयर अनिल वासुदेवा इत्यादि भी मौजूद थे।