पाकिस्तानी सेना के द्वारा भारतीय सेना के जवानों के शवों के साथ की गई बर्बरता के विरोध में तारागढ़ के मेन बाजार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निक्कू ठाकुर के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। निक्कू ठाकुर ने केंद्र सरकार से कहा कि चुनावों के दौरान 56 इंच का सीना दिखाने वाली मोदी सरकार पाकिस्तान को मूंह तोड़ जवाब देने के मसले पर हर मोर्चों पर फेल हो चुकी हैं।
इतनी बड़ी वारदात के बाद सरकार चुप्प बैठी है। अब समय आ गया हैं कि पाक की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने की बजाए, उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाए, जो वह समझते हैं। इस मौके पर नरेश सैनी, बिल्ला, सुभाष चंद्र शर्मा, कर्ण, जगदेव पाल, पूर्व चंद, हैप्पी महाजन, कंस राज, सुभाष चंद्र, अमित कुमार आदि मौजूद थे।