शाहपुरकंडी स्थित तवी कॉलेज परिसर में आज बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मैनेजमेंट विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभाग के अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों में पतंग बनाने व विभाग की सजावट की प्रतियोगिता करवाई गई।
इस मौके पर विभाग की विद्यार्थी तानिया व काजल ने सरस्वति वंदना गाई। इस मौके पर विभाग के मुखी डॉ. दीपक शर्मा व अन्य अध्यापक डॉ. अलका शर्मा, विनोद रामपाल, राधिका, अनामिका, हिमानी, राकेश शर्मा आदि मौजूद थे।