तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में दी जानकारी

पंजाब स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों पर बुधवार को नो तंबाकू सप्ताह के तहत शाहपुरकंडी टाउन शिप के अस्पताल में एसएमओ डॉ. अनीता प्रकाश की अध्यक्षता मे एक सेमिनार लगाया गया। इसमें आरएसडी अस्पताल मे तैनात सभी डॉक्टरों ने हिस्सा लिया और उपस्थित लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।

डॉ. अनीता प्रकाश ने बताया कि 25 मई से 31 मई तक नो तंबाकू सप्ताह मनाया गया जिस के तहत रणजीत सागर बांध परियोजना के शाहपुरकंडी टाउन शिप के अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र मे तंबाकू के बारे मे जानकारी दी और उससे होने वाले नुकसान के लिये क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। उन्होने बताया कि तंबाकू एक धीमी गति का जहर है जो धीरे धीरे इंसान के शरीर मे घुस कर कैंसर रोग का कारण बन जाता है और इससे इंसान का जीवन नष्ट हो जाता है।

इस मौके पर डॉ. सुशील भगत, डॉ. जेपी भट्टी, डॉ. डीएन चौधरी, डॉ. गौरव नैव, डॉ. आकाश लुना, डॉ. गितिका, गोपाल शर्मा, गुरप्रसाद, र¨मदर कौर, मेजर ¨सह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *