संवाद सहयोगी, माधोपुर : जन संघ के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शुक्रवार को माधोपुर रावी दरिया के किनारे बने एकता स्थल पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश भगत की अध्यक्षता में बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल रामपाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। सर्व प्रथम कार्यकर्ताओं की ओर से शहीद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष अनिल रामपाल ने कहा कि शहीद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर नगर कौंसिल अध्यक्ष रूप लाल, मंडल अध्यक्ष सुरेश भगत ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, जोन प्रधान राज कुमार शर्मा, बलवीर मन्हास, अनीता पठानिया, वीना परमार, रवि परमार, शारदा गुलेरिया, डिम्पल शर्मा, शाम लाल, तिलक राज, अनूप ¨सह आदि उपस्थित थे।
Good work done by Dr. Mukhar ji