सेवा भारती सुजानपुर का चुनाव प्रांतीय पर्यवेक्षक राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें सर्वसम्मति से डॉक्टर बीडी डोगरा को तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष बनाया गया।
इसी प्रकार महासचिव राजीव वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष मा. बलवंत शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य ललित स्वतंत्र जंडियाल, नरेश ज्यूलर्स, रवि बब्बर, डॉ. नरेश अग्निहोत्री, संजय गुप्ता, दलवीर ¨सह को बनाया गया।
What is the Seva Bharti???? Please Explain