डॉक्टर की कार पलटी, सुरक्षित

पठानकोट-जुगियालमार्ग खानपुर चौक मोड़ पर वरना कार पलट कर 10 फीट दूर जाकर रूकी। कार क्षतिग्रस्त होने के बावजूद उसमें सवार सिविल अस्पताल के ईएमटी डॉ. रोहित अत्री बाल-बाल बच गए। रोहित अस्पताल से ड्यूटी कर रात को वरना कार में जुगियाल रोड साइड जा रहे थे। खानपुर मोड़ पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलटने के बाद 10 फीट की दूरी पर जाकर रूकी। कार के एयरबैग खुल जाने से डॉ. रोहित अत्री बाल-बाल बच गए। हादसे का कारण कार की ओवर स्पीड थी। एसएसओ डॉ. भूपिंद्र ने बताया कि घटना की उन्हें सुबह जानकारी मिली। डॉ. रोहित सुरक्षित हैं।

SOURCE: goo.gl/tXb68p

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *