जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को घोषित किए गए ड्राई डे के तहत निगम व सेहत विभाग की टीम ने सरकारी एलीमेंटरी स्कूल रामपुरा मोहल्ला का दौरा किया गया। इस दौरान स्कूल में डेंगू व लारवे का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया। इसके बाद टीम ने स्कूल में डेंगू जागरुकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया।
सेमिनार के दौरान निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को डेंगू व मलेरिया के बचाव संबंधी टिप्स दिए।
चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर व हेल्थ विभाग के अविनाश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डेंगू व मलेरिया से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इससे बचाव कैसे होना है पर जागरूक होने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हमें हाफ बाजू कमीज व शर्ट पहनने की बजाय फुल बाजू कमीज व टी-शर्ट पहननी चाहिए।
चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर ने कहा जिन लोगों ने गर्मियों के मौसम में पक्षियों को पानी देने के लिए कटोरे लगाए हैं वह एक की बजाय दो कटोरे लगाएं। एक कटोरे में छह दिन से ज्यादा पानी न डाले।
छह दिन के बाद उसे साफ करके दूसरे कटोरे में पानी डालें ताकि पक्षियों को भी साफ पानी मिल सके। इसके अलावा निगम की फा¨गग टीम जब भी स्प्रे करने जाती है तो अपने घर की खिड़कियां व दरवाजे खुले रखें ताकि धुआं अंदर जा सके जिससे मक्खी- मच्छर का खात्मा हो सके। इस मौके पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जानू चलोत्रा व हेल्थ विभाग के विकास विर्क आदि मौजूद थे।